मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे लोग:डीएम।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में एक जागरुकतापरक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला तथा मानसिक स्वास्थ्य विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसिक रोग कभी भी किसी को भी हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति मानसिक दबाव या निराशा का भाव लंबे समय तक महसूस करे तो उसे अपने परिजनों एवं मित्रों को बताये। उनसे चर्चा करें। यह एक समस्या है, इसे छिपाये नहीं। आवश्यक हो तो चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। दवा से डिप्रेशन सहित कई बीमारियों का ईलाज संभव है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के फ़ास्ट लाइफ और आधुनिक जीवनशैली में डिप्रेशन की बीमारी महामारी का रूप ले रही है। सोशल मीडिया पर अतिशय सक्रियता एवं समाज से कटाव इसकी प्रमुख वजह हैं। कुछ मामलों में यह अनुवांशिक भी होता है। सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।
सीएमओ डॉक्टर राजेश झा ने कहा कि कई बार शराब व ड्रग्स की वजह से मानसिक स्वास्थ्य की समस्या पैदा होती है। इनके सेवन से बेचैनी, अनियंत्रित मूड, विक्षिप्तता और आवेगो को नियंत्रित करने की गड़बड़ियां पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिनचर्या एवं नियमित रूप से योग करके मानसिक समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को डिप्रेशन जैसा महसूस हो तो टेलीमानस के टॉल फ्री नंबर 18008914416 पर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है।
इस दौरान डीएम ने पोस्टर प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों जिसमें सनबीम स्कूल के छात्र प्रखर कुमार, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया के छात्र हर्ष खरवार, युग निर्माण विद्यालय की छात्रा मुस्कान यादव को प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया की छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी, सनबीम के छात्र जैशिल त्रिपाठी, सुभाष विद्यालय के छात्र विद्यानिवास मिश्र, सनबीम स्कूल के लाइका नूरु को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में युग निर्माण विद्यालय की छात्रा सलोनी यादव पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र शालिनी सिंह तथा सुभाष इंटर कॉलेज की छात्रा भव्या तिवारी को सम्मानित किया गया।