गाजीपुर: ब्लॉक प्रमुख ने आदर्श मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी एक्स-रे का किया उद्घाटन,लगेगी नि :शुल्क कैंप
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर।दुल्लहपुर थाने के जलालाबाद हाईवे पर आदर्श मेडिकल स्टोर एंड पैथोलाजी एक्स-रे का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मशाला ने फीता काट कर उद्घाटन किया।उन्होंने कहा की मरीजों के लिए नजदीक पैथोलॉजी और नि :शुल्क कैंप से लोगो को इसका लाभ मिलेगा। बदलते मौसम में आम इंसानों के स्वस्थ बिगड़ ऐसे मौसम में लोगो को चिकित्सकों से सलाह लेकर खान पान में सुधार लाए।आज अधिकांश लोग जंक फ़ूड का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख छोटू यादव,पूर्व प्रधान वीरेंद्र राजभर,प्रधान हरिशंकर चौहान,राजन चौहान,हरेंद्र चौहान,मुन्ना चौहान,उदयभान चौहान,कुंदन चौहान,महेंद्र चौहान,रामावतार चौहान,पारस यादव,रामानंद,अच्छेलाल,अनिल ,अरविंद,सुनेश्वर,राणा प्रताप सिंह मौजूद रहे।अध्यक्षता आयोजक संजय चौहान संचालन प्रधान संतोष यादव ने किया।