Burhanpur news:विधायक शेरा भैया ने किया बंभाडा में विकास कार्यों का भूमिपूजन
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:आज ग्राम बंभाडा में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया द्वारा विधायक निधि से 17 लाख रुपए की राशि के विकास कार्य का भुमि पुजन किया गया, जिसके अंतर्गत मुस्लिम समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए, डॉ बाबासाहेब प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण के लिए 2 लाख, नरसिंह महाराज के पास सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रूपये एवं महाकाली चौक में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये के विकास कार्य के निर्माण का श्रीगणेश किया.बंभाडा में ख़ुशी की लहर
बंभाडा में आज तक के इतिहास में इतनी बड़ी राशी से विकास कार्य नहीं हुए है जो शेरा भैया ने किए है, इस सौगात से जनता की ख़ुशी की लहर है, शेरा भैया द्वारा इस सौगात से ख़ुशी की लहर छा चुकी है.कार्यक्रम की अध्यक्षता पुंडरीक काकड़े जी ने की इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सागर जी, चुडामन महाजन जी, प्रवीण चौधरी जी, रमेश गवली जी, सुनिल महाजन, गणेश महाजन, प्रमोद महाजन, पंकज और विधायक प्रतिनिधि निर्मित शाह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.