पेड़ से गिरने से अधेड़ मजदूर की दर्दनाक मौत, पानी टंकी का निर्माण कार्य के बाद सब्जी के लिए सहजन तोड़ने पहुंचे थे

  1. रिपोर्ट सुरेश पांडे

जखनिया गाजीपुर। भूडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गुरुदत्ता गांव में आज देर शाम पचास साल का अधेड़ छोटेलाल राम पुत्र देवराज निवासी जमुआ थाना तरवा जिला आजमगढ़ की मौत हो गई। भूडकुड़ा पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि दो विस्वा ही खेती पर किसी तरह सब्जी बोने का कार्य किया जाता है। तथा मृतक छोटेलाल राम माखनपुर गांव में ही पानी टंकी के निर्माण में मजदूरी का कार्य करते थे। शाम 6:00 बजे जैसे ही कार्य खत्म हुआ। इसी ग्राम सभा के जगदीश पुर गुरुदत्ता में एक सहजन के पेड़ पर चढ़कर सहजन तोड़ते वक्त सहजन की डाल सहित खड़ंजे पर गिर गए।सर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना जैसे ही मृतक की पत्नी मीला देवी और सबसे बड़ी बेटी आरती, बेटा मनीष,सरिता,अनीश को हुई तो तत्काल मौके पहुंचकर दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे।प्रधान संदीप जायसवाल और कोतवाल तारावती नें पहुंचकर लोगों को ढाढ़स देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बेटा दो बेटियां थी। कोतवाल तारावती ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button