Azamgarh news:कोई कहीं पर हुआ फेल तो कोई कहीं पर हुआ पास ,लेकिन अपनी तालीम के बलबूते शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्रों ने रचा इतिहास,घर के अंदर रहा खुशियों का माहौल तो बाहर दोस्तों ने बजाया खुशियों की ढोल
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज उर्दू विभाग के एक छात्र और दो छात्राओ ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में परचम फहराया है। उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ताहिर ने मीडिया को बताया कि चकिया, हुसैनाबाद फरिहा निवासी मोहम्मद असजद ने 2021 में उर्दू विषय से स्नातक किया और एम ए की पढ़ाई के लिए जेएनयू दिल्ली चले गए। जहां से उन्होने जे आर एफ की परीक्षा पास किया।तो वही आदिला खातून ने 2023 और फौजिया खातून ने 2022 में उर्दू विभाग से एम ए उत्तीर्ण होने के बाद नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय ही नहीं शहर का भी नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के छात्रों के इस सफलता पर प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली, चीफ प्रॉक्टर एहतेशामउल हक, प्रोफेसर खालीद, कलीम अहमद, प्रोफेसर अल्ताफ अहमद प्रोफेसर खालीद अब्बासी प्रोफ़ेसर मुनिर, प्रोफेसर सरफराज, प्रोफेसर जावेद अख्तर, दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर सह मीडिया प्रभारी डॉ वी के सिंह, डॉ राफे, नेदा, जेहरा इकबाल ,मोहम्मद अकील ने हर्ष व्यक्त किया है।