मुंबई भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय समाज के बुलंद आवाज दिंडोशी विधानसभा के डसिंग कार्यसम्राट विधायक व मुंबई उपाध्यक्ष श्री राजहंस सिंह जी का जन्म दिन दिनांक ९ अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया गया। उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा
रिपोर्ट – अजय उपाध्याय
राजहंससिंह जी अपने तेजतर्रार भाषणो के वजह से प्रख्यात है और हाल मे ही कैप्टन सावंत मार्ग श्याम बापू हाल मे आयोजित कार्यकर्ता पक्ष प्रवेश मे कार्यक्रम को संबोधित करते हू कहा कि दिंडोशी विधानसभा की तरफ से मैं भाजपा पार्टी को नेतूत्व को आश्वासन देता हुं कि यहा सभी प्रभागो मे भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारो की जीत सुनिश्चित करूंगा और अबकी बार एनडीए की बम्पर जीत होगी और भाजपा विधायक ने नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्य की सराहना करते हुये कहा की मोदी के नेतूत्व मे केंद्र सरकार बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और अर्थव्यवस्था के मामले मे दुनिया मे पाचवे नंबर पर है और इसी तरह से हमारे विकास की गति बढती रही तो हम अर्थव्यवस्था मे तीसरे नंबर हो जायेगे और सिंह जी ने कहा आगामी लोकसभा के चुनाव मे प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला करने के लिये विपक्ष के २६ दलो ने मिलकर इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक विकासशील गठबंधन) नाम का कुनबा बनाया है लेकिन देश को लुटने वाली फितरत काम नही आयेगी और एनडीए की जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे,इनके जन्मदिन के मौके पर कुर्ला विकास मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ला आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली वार्ड अध्यक्ष दिपू सिंह प्रेम मदने अन्य बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ता और सदस्य द्वारा भारी संख्या मे बधाई देने वालो लोगो का तांता लगा रहा।