केशव पाड़ा,मुलुंड प.पर फ्री मेडिकल कैंप संपन्न

केशव पाड़ा,मुलुंड प.पर फ्री मेडिकल कैंप संपन्न

रिपोर्ट:रोशन लाल

मुंबई / उत्तर प्रदेश

मुलुंड की समाज सेविका सुरेखा ताई पराडकर के जन्म दिवस पर फ्री मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन सांई बाबा मंदिर, केशव पाड़ा, पी.के.रोड, मुलुंड प.पर किया गया।
कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह के शुभ हस्तों किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी डॉ.सचिन सिंह, प्रफुल्ल चव्हाण, श्रीमती लक्ष्मी,धनंजय शर्मा,हसन अली(ब्युला टेलर्स),दीपक सकपाल,सुदेश जाधव,राजा जाधव,रोहित चिकणे,राजा,भाऊ लपसे उपस्थित रहे।इस अवसर पर 250 जरूरत मंद लोगों का मुफ्त ब्लडप्रेशर,डायबिटीज ,नेत्र रोगियों का चेक अप किया गया।कैंप में 160 जरूरत मंद लोगों को फ्री चश्मा प्रदान किया गया।कैंप का आयोजन संकेत नंदु पराडकर ने किया।सभी लोगों ने सुरेखा ताई पराडकर को जन्म दिवस की बधाई एवम शुभ कामनायें प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button