कानून की नजर में सब बराबर : मदन राठौड़
All are equal in the eyes of law: Madan Rathore
जयपुर: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को कहा कि पुलिस अपना काम करेगी। कानून के नजर में सब बराबर है। मदन राठौर हाल ही में पुलिस द्वारा विभिन्न लोगों के काटे गए जुर्माने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा, “ मैं उन सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने समान व्यवहार करते हुए सभी का जुर्माना काटा।” उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने के दौरान यह परवाह नहीं कि कौन किसका बेटा है। पुलिस का रवैया राज्य के प्रत्येक लोगों के साथ समान रहे, हमारी यही कोशिश है और हम अपनी इसी कोशिश को जमीन पर उतारने की दिशा में जुटे हुए हैं।
बीजेपी नेता ने कहा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम पांच तारीख को निर्धारित था, लेकिन अधिक व्यस्तता की वजह से वो नहीं आ पाए, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वो अपनी भावी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के बीच प्रस्तुत करेंगे।”
इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि जेपी नड्डा किन मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा, क्योंकि यह उन पर निर्भर करता है कि वो किन मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं कि वो पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के संबंध में अपनी बात रखेंगे।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस को दलितों से कोई लेना देना नहीं है। इस पार्टी को दलितों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह पार्टी दलित विरोधी बन चुकी है। कांग्रेस नहीं चाहती है कि दलित नेता उभरें। ”