नगर संसाधन केंद्र में आयोजित हुआ ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई विद्यालय में संचालित होने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित नगर संसाधन केंद्र के परिसर में शनिवार को ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संगोष्ठी की गई।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने
ऑपरेटर कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों को आच्छादित किए जाने तथा विद्यालयों में संचालित तमाम योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही उनके द्वारा नि:शुल्क शिक्षा व बाल अधिकार विषय पर भी जानकारी दी गई। वहीं एआरपी नगर विनोद सिंह ने दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में पंजीकरण एवं अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने विद्यालय की प्रबंध समिति के कर्तव्य को विस्तार पूर्वक से समझाया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर आरपी रमाशंकर, प्रधानाध्यापक साबिर अंसारी, मो.शाहनवाज खां, समीर हसन, इमरान हसन, तहसील मुजीब, नाजनीन बानो, इकबाल आफताब व अब्दुल रब आदि प्रमुख मौजूद रहें।