नगर पालिका बरहज में जगह-जगह लगे नए ट्रांसफार्मर। शाम ढलते ही जगमगा उठेगा बरहज नगर।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जयसवाल द्वारा कुछ महीने पूर्व विकास भवन में स्थित गांधी सभागार में विद्युत उपभोक्ता एवं जनसंपर्क मीटिंग में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जयसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा संपूर्ण नगर के अंदर मार्केट में तथा वार्डों में जर्जर तार,लाइट, पोल समस्या व ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को बढ़ाने व विद्युत की समस्या को लेकर बात रखी गई थी जो आज पूरा होता हुआ रामलीला मैदान मे पहले 250 kb से पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि बढ़कर 400 kb कर दी गया है तथा स्व राजू बाबू के मकान के पास 250 kb के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि बढ़कर 400 kb कर दिया गया है…..
तथा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा.विद्युत विभाग को नगर के अभी विभिन्न जगहों पर जहां के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि बढ़ाने की अभी भी अति आवश्यक है उन जगहों को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा चिन्हित कर के विद्युत विभाग को सौप जाएगा जिससे कि वहां के भी ट्रांसफार्मर की भी क्षमता वृद्धि बढ़ाई जा सके ।वो स्थान 1 गौरा डीह स्थान, 2 केडिया मार्ग आजाद नगर,3 गौर खादर पुलिस चौकी के बगल वाली गली में, 4 नया नगर, 5 डॉक्टर परमानंद की गली में नंदन पूर्वी मध्य में भी नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहां कि नगर के चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और जनमानस की सेवा में तत्पर रहूंगी।