आजमगढ़ में एन क्यू ए एस का ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम हुआ संपन्न,कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमा शरण पांडेय भी पहुंचे
Online virtual program of NQAS concluded in Azamgarh, Additional Chief Medical Officer Uma Sharan Pandey also attended the program
आजमगढ़: ब्लॉक मुहम्मदपुर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वाराराष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) कार्यक्रम के तहत ब्लाक मुहम्मदपुर के अम्बरपुर में बने सब सेंटर (अस्पताल) एवं आरोग्य मंदिर का सोमवार को ऑनलाइन वर्चुअल किया गया जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमा शरण पांडेय ने पहुंच कर ऑनलाइन वर्चुअल का जायजा लिया।
वर्चुअल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दवाइयां के रखरखाव, लैब ,गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व टीकाकरण, बच्चों के टीकाकरण ,सर्वे रजिस्टर आदि की जानकारी ली गई
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमा शरण पांडेय ने कहा कि एनक्यूएएस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अच्छी प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को मान्यता देना समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीय में सुधार करना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कायाकल्प एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के सलाहकार डॉक्टर सुभाष पटेरिया , बीसीपीएम अवधेश गुप्ता ,सीएचओ नीरज तिवारी, आशीष कुमार एएनएम मंजू ,आशा कौशल्या यादव ,रेखा ,उषा ,संगीता, दुर्गावती ,शशिकला ,सोनी चौहान आदि लोग उपस्थित थे।