Burhanpur news:धार्मिक माहौल खराब करने वालों के बुरहानपुर में भी घर तोड़े जाएं
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:एक व्यक्ति द्वारा समुदाय विशेष के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी एवं वीडियो ने शहर का माहौल गर्मा दिया। हिंदू संगठन के सैकड़ो युवाओं ने मंगलवार को थाना शिकारपुरा पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।सामाजिक कार्यकर्ता ठा प्रियांक सिंह ने बताया कि परवेज पठान नामक शख्स ने हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है एवं सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए एवं जिस तरह उत्तर प्रदेश हरियाणा एवं अन्य राज्यों में ऐसे तत्वों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं उसी प्रकार बुरहानपुर में भी इनके घर तोड़ने चाहिए जिससे आगे कोई ऐसा दुष्कृत्य ना करें।अजीत परदेसी व अमित वारूढ़े ने कहा इस तरह की पोस्ट से समाज में आपसी शत्रुता बढ़ती है। शहर में धार्मिक माहौल खराब ना हो इसीलिए किसी को इस प्रकार के पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं करना चाहिए। महेश सोनवने ने कहा हम लोगों की शिकायत को संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने धार्मिक माहौल खराब करने पर आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। अब जल्द से जल्द उनके घरों को भी तोड़ा जाए।शिकारपुरा थाने में शिकायत करते समय भूषण सूर्यवंशी, अजय उज्जैनवाल, तेजस राजे, किशोर मराठा, संदीप महाजन, मनोज पटेल, नीरज महाजन, सौरभ पानीवाला, निलेश, पूरब, संजय अहिरे, दिनेश, जय्यू, गणेश चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित रहे।