Azamgarh news:मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण,गंदगी पर भड़के एसडीएम ने लगाई फटकार, मरीजों से की बातचीत-जानी सुविधाओं की हकीकत
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील के एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनगर का औचक निरीक्षण किया,साफ-सफाई एवं व्यवस्था का जायजा लिया,जहां गंदगी देखकर एसडीएम का पारा चढ़ गया,सफाई कर्मी डॉक्टर सहित स्टाफ को फटकार लगाई,कहा अस्पताल में सफाई की प्राथमिकता हमेशा होनी चाहिए।तहसील मेहनगर के एसडीएम संत रंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज औचक निरीक्षण किया,एसडीएम जैसे ही अस्पताल के अंदर गए, तो गंदगी का अंबार लगा था। गंदगी देखकर एसडीएम संत रंजन का पारा चढ़ गया और मौजूद फार्मेसिस्ट और सफाई-कर्मी सभी की क्लास लगा दी,फटकार लगाते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई का बहुत महत्व होता है। अस्पताल ही अगर गंदा रहेगा तो अस्पताल में आने वाले मरीजों की बीमारी कैसे दूर होगी,जब अस्पताल परिसर के अंदर गंदगी फैली हुई है तो कैसे माने कि मरीजों का सही तरह से उपचार व देखरेख की जाती है,
डॉक्टर से मरीजों और दवाओं के बारे में पूछा
एसडीएम संत रंजन ने ओपीडी में पहुंचकर मौजूद डॉक्टर से आने वाले मरीजों की संपूर्ण जानकारी ली। उनके ओपीडी रजिस्टर चेक किए। उसके बाद उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि आप के अस्पताल में कौन-कौन सी दवाइयां उपलब्ध हैं,जो आप मरीजों को लिखते हैं,जिस पर मौजूद डॉक्टर ने बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में और उनकी दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी,
फार्मासिस्ट से दवाइयों की जानकारी ली गई
एसडीएम संत रंजन ने दवा भंडारण केंद्र का भी निरीक्षण किया।मौजूद फार्मासिस्ट से दवाइयों की जानकारी ली गई,उनकी भंडारण जानकारी कागजों में चेक की गई,एसडीएम संत रंजन ने लेबर रूम का भी निरीक्षण किया और आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सहूलियत की जानकारी ली।