अंबेडकर जयंती पर सफाई कर्मचारियों ने नहीं की पार्क की सफाई : ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सफाई उसके बाद मनाई अंबेडकर जयंती
रिपोर्ट सुरेश पांडे
जखनिया गाजीपुर। जखनिया विकासखंड के अंतर्गत मुडियारी गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क की सफाई को सफाई कर्मचारियों द्वारा न करने पर आज ग्रामीणों ने श्रमदान कर सफाई कर शासन प्रशासन को आइना दिखाया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर सैलरी देती है कि गांव में जाकर सफाई करें उसके लिए ग्राम प्रधान के पास सिग्नेचर भी कराई जाती है लेकिन पूरी तरह से सफाई कर्मचारी और अधिकारियों की मिली भगत से सफाई कर्मचारी गांव में सफाई तो नहीं कर रहे हैं।गांव की जिबोध, किशन, तेज बहादुर,अमित ने कहा कि सफाई कर्मचारी सिर्फ हाजिरी लगाते हैं। शासन का निर्देश था कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पार्क की पूरी तरह से सफाई किया जाए लेकिन सफाई कर्मचारियों में सफाई नहीं किया। आज दर्जनों ग्रामीणों ने फावड़ा और झाड़ू उठाकर डॉ भीमराव अंबेडकर के पार्क की सफाई की उसके बाद अंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और धूमधाम से कार्यक्रम को मनाया।इस मौके पर अमित, पंकज,रोशन, जीवन, सुनील, सतीश, आनंद, धर्मेंद्र,गोलू,लल्लन, राजू,जितेंद्र, राहुल, लाला, चंद्रशेखर,बृजेश,मोनू,राम जी, पवन, दिनेश,दीक्षित, गुड्डू, गुलशन,रवि,भानु,अशोक,अमन,मनोज, भोला आदि लोग उपस्थित रहे। ज़खनिया खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को गांव-गांव में सफाई करने का निर्देश जारी किया गया था, अगर इस गांव में सफाई नहीं किया है तो स्पष्टीकरण मांगी जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी।