Akola news:मैत्री दिवस पर जिला पर्यावरण संरक्षण समिती द्वारा शाला परीसर मे वृक्षारोपण
रिपोर्ट:महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद
जिला पर्यावरण संरक्षण समिति के मार्गदर्शक प्रकाश अंधारे, राजेश खुमकर, अजय बंडी के मार्गदर्शन में मैत्री दिवस के उपलक्ष मे वृक्षारोपण किया गया, इस कार्यक्रम में रामदासपेठ पुलिस स्टेशन की उपनिरीक्षक संजीविनी पुंडगे मैडम ने वृक्षारोपण किया। शाला समिती अध्यक्ष ऐजाज़ अहमद खान
मुख्याध्यापक मोहम्मद फारूक, अकोला पर्यावरण संरक्षण समिति, अध्यक्ष मोहसिन खान, सचिव नहुष कुमार बोरोडे, संचार प्रमुख वसीम अहमद खान, प्रचार प्रमुख अमीर शेख सदस्य अजय पाटिल, सोपान यादगिरे एमडी, वसीमोदीन, शेख इनायतुल्ला, मनोज वाडकर, दिलीप ठाकरे, फ़िरोज़ अली मीर साहब, प्रदीप पवार, मो अशफाक सर, खान मो, अख्तरूल अमीन सर, मो, नसीर सर अरिफुरहेमान सर,डॉ पीयूष भिसे पाटिल. डॉ मोहसिन इब्राहिमखान,वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. फैज़ान अली खान, अकोला पुलिस विभाग के गोपाल मुकुंदे, शेख हसन शेख अब्दुल्ला, डब्ल्यूपीसी कावेरी ढाकने मैडम और पुलिस कर्मचारी और अन्य सदस्यों ने भाग लिया। , कार्यक्रम का संचालन अजय पाटिल ने किया और आभार, मो, फारूक सर ने माना मैत्री दिवस पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था,