लॉर्ड बुद्धा मानव सेवा समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा बैठक कर फतेहपुर की घटना की निन्दा करते हुए दो मिनट मौन रख संवेदना व्यक्ति की

 

डॉ.एस.के.मौर्य क्राइम ब्यूरो रिपोर्टर अयोध्या

 

अयोध्या के रामनगर में लॉर्ड बुद्धा मानव सेवा समिति के पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर फतेहपुर में कक्षा 12 की छात्रा प्रिया मौर्या के साथ छेड़छाड़ होने के बाद आत्महत्या करने की निंदा व्यक्त की है ।

जिससे आज पुरा समाज दुखित है। समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर 2 मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त किया गया। विद्यालय के

बस चालक व प्राचार्य पर कठोर कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाय।

संस्थापक श्याम बहादुर मौर्य ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

प्रवक्ता संतोष कुमार मौर्य के द्वारा बताया गया कि हमारे समाज को सामंतवादियों के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता है इसके लिए संगठित होकर हमको मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है।

प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि हम अपने संगठन के बल पर सभी जनपदों जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविन्द मौर्य ने कहा कि इस घटना की जितना भी निंदा किया जाए कम है क्योंकि छात्रा के साथ जो व्यवहार हुआ वह समाज विरोधी है। ऐसे दूषित मानसिकता वाले लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राम गहन मौर्य ने बताया कि हमारे समाज के ऊपर इस तरह की हृदय विदारक घटनाएं घटी है। इससे पूरा समाज आहत है इसलिए एक जुट होकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहना हमारा आपका नैतिक कर्तव्य है। इस मौके पर भागीरथ मौर्य , राजेंद्र मौर्य ,राम जनम मौर्य , सालिकराम मौर्य ,अशोक मौर्य ,सूबेदार मौर्य ,राजकुमार मौर्य , कृष्णचंद्र मौर्य ,अवधेश मौर्य डॉ.एस.के.मौर्य समेत अनेकों पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया और इस सरकार में सामंतवादियों के द्वारा जो घटनाएं घटित की जा रही है उसे बचाने में यह सरकार असफल रही है।

Related Articles

Back to top button