आजमगढ़:छेड़खानी को लेकर हुआ विवाद एक की मौत घर में मचा कोहराम तीन घायल

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी ने लिया खाैफनाक बदला, युवती के घर में घुसकर मारपीट का आरोप, एक की मौत, तीन घायल

आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बछऊर गांव में बीती देर शाम छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया । लोगों ने सभी को समझाकर मामले को शांत कराया । कुछ देर बाद छेड़खानी का आरोपी युवक कुछ लोगों के साथ लड़की पक्ष के घर घुस गया और परिवार के सदस्यों को मारने-पीटने लगा यह आरोप विपक्ष द्वारा लगाया गया है । इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। बछऊर गांव में गुरुवार की शाम गांव निवासी एक युवक रमेश के घर घुस गया। वह घर की लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा। लोगों ने जब देखा तो दोनों में विवाद होने लगा। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया। लेकिन यह बात छेड़खानी कर रहे युवक विजय को नागवार गुजरी। रात को वह अपने पिता और कुछ दोस्तों के साथ रमेश के घर में घुस गया। उन लोगों ने पूरे परिवार को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में रमेश (40) पुत्र नगीना राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रीना देवी (50) पत्नी प्रेमचंद, गुंजा (18) पत्नी प्रेमचंद, अंकित (20) पुत्र प्रेमचंद घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

संवाददाता दीपक भारती पत्रकार

Related Articles

Back to top button