बैतूल:गुना में भीषण बस हादसा होने के बाद बैतूल प्रशासन जागा
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
कारगिल चौक पर कारगिल चौक पर यातायात प्रभारी द्वारा लगभग 20 बसों को रोका फास्ट्रेक बॉक्स गाड़ी की दस्तावेज फायर सिलेंडर ओवरलोड सवारी के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई और उन्हें समझाइए दी गई l
बस वालों ने कारगिल चौक पर ओवरलोड सवारी उतार तो दी और चालान भी बनवा लिया उसके थोड़ी दूर ही जाने के बाद ही बस में फिर से ओवरलोड सवारी भर ली l
आपको बता दे कई बसों के फिटनेस खत्म, बीमा नहीं फिर भी दौड़ रही है बसे?
गुना में जो हादसा हुआ था गुना बस हादसे के बाद सरकार सक्रिय हो गई है।
घटना की हर स्तर पर जांच की जा रही है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने घायलों से मुलाकात की। और कहा दोषियों को नहीं बख्शने के निर्देश दिए।
वहीं राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी घटना पर शोक जताया है। वहीं देर शाम बस चालक, डंपर चालक और बस मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात हुए गुना बस हादसे को लेकर खुलासे हुए हैं। डंपर से टक्कर के बाद आग में खाक हुई बस में 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आग की शिकार बस का 15 साल पुरानी थी, उसका फिटनेस व बीमा भी खत्म हो चुका था, फिर भी वह मिलीभगत से सड़क पर दौड़ रही थी।
हमारे पाठकों को बता दें घटना को लेकर कई सवाल उठे रहें हैं।
इस बीच सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार सुबह गुना पहुंचे और अस्पताल जाकर हादसे में 14 घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने साफ कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके आदेश पर परिवहन विभाग के कई शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया गया है। उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व पीएम नरेंद्र मोदी समेत अनेक नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है।