बैतूल:मंडी में किसानों को नहीं हो रहा भुगतान,आक्रोशित अनाज तिलहन संघ ने सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। अनाज तिलहन संघ द्वारा सचिव कृषि उपज मंडी समिति को मंडी में भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी प्रांगण में किसानों को नगद भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा है। निलामी के समय ढेर पर कहा जाता है कि भुगतान 8-10 दिन बाद देंगे। जो भुगतान किया जा रहा है वह भी काट कर दिया जा रहा है। मंडी में भुगतान की स्थिति दयनीय है। किसानों को भारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने आरोप लगाया कि किसान लेाग जब शिकायत करते है तो उनकी शिकायत नहीं ली जाती है। एक व्यापारी द्वारा विगत चार माह से किसानों का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस तरह की घटना की पुनावृत्ति ना हो इसके लिए कड़े नियम व दिशा-निर्देश जारी किए जाए। मांगे नहीं माने की दशा में कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। संघ के सदस्य प्रमोद अग्रवाल, रामकिशोर राठौर, आलोक मालवीय राकेश शर्मा, रानीदान लुनिया, शक्ति अग्रवाल, राहित अग्रवाल, प्रमेन्द्र राठौर, पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।