आजमगढ़:दर्शन करने गए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दर्शन करने गए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया।। बता दे कि थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी इंद्रजीत यादव पुत्र स्व0 राम बहाल यादव 55 वर्ष विगत कई वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को बाबा प्रथम देव( बहिरा देव) का दर्शन पूजन करने जाते थे। मंगलवार को घर से प्रथम देव स्थान पर सुबह दर्शन के लिए निकले थे लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उनका कही पता नहीं चला, तत्पश्चात परिजनों की तरफ से स्थानीय थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी गई । बुधवार की सुबह पोखरे की सीढ़ी पर कुछ कपड़े व एक साइकिल खड़ी होने पर लोगों को संदेह हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना उनके घर वालों को दी। वही घर वाले स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दिए। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों के सहयोग से पोखरे से मृतक के शव को बाहर निकालवाया और मृतक की पहचान इंद्रजीत यादव के रूप में हुई । मृतक के पास दो बेटे अनिल यादव व आशीष यादव है तथा तीन लड़किया आरती, कमलावती, विमला है जिनकी शादी हो चुकी है। मृतक घर पर ही रहता था तथा खेती-बाड़ी का कार्य देखता था। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक कुछ मानसिक रूप से बीमार था जिनको मिर्गी आने की भी शिकायत थी। इस दुखद घटना से पत्नी मनभावती तथा परिवार का रो रो का बुरा हाल है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पानी से बाहर निकाला गया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button