मनियर मार्ग के मानापुर मोड पर पिकअप के धक्का से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की हुई मौत

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

सिकंदरपुर(बलिया)मनियर मार्ग के मानापुर मोड पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को पिकअप के धक्का से 30 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई व 30 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।साथ ही धक्का मारने वाले पिकअप व चालक को भी कब्जे में ले लिया है।

 

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी सूर्य प्रकाश वर्मा गोलू पुत्र ओमप्रकाश वर्मा अपने एक रिश्तेदार महिला निवासी ग्राम साहू डीह बड़सरी,थाना मनियर को ले कर शुक्रवार को प्रातः बाइक द्वारा मऊ जिलान्तर्गत मर्यादपुर गांव स्थित एक महाविद्यालय पर परीक्षा दिलाने जा रहा था।वह जैसे ही मानापुर मोड पर पहुंचा कि सामने से आ रहे पिकअप ने धक्का मार दिया जिससे सूर्य प्रसाद व बाइक पर बैठी किरण देवी वर्मा सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस बुला कर तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां जांच के बाद डाक्टर ने सूर्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।जबकि किरन देवी का इलाज सी एच सी में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button