डीएसके स्कूल के शौर्या गव्हाळे को संगीत मास्टर अवार्ड
पुणे प्रतिनिधी – मंदार तळणीकर
हाल ही में ११ दिसंबर २०२४ को डीएसके स्कूल के शौर्या गव्हाळे ने संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024-2025 के लिए “म्यूजिक मास्टर अवार्ड” जीता है। यह पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।शौर्या गव्हाळे ने शास्त्रीय संगीत, ताल और सुर में अपनी कुशलता का लोहा मनवाया है और उनकी कला से स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। स्कूल की प्रिंसिपल जयश्री मुळे ने शौर्या गव्हाळे को उसकी सफलता पर बधाई दी और छात्रों से उससे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।विद्यालय के निदेशक ने कहा कि शौर्या गव्हाळे हमारे विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए एक आदर्श छात्र है. उनकी सफलता से विद्यालय का गौरव बढ़ा है.इस अवसर पर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी। और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं